हरियाणा वासियों बच कर रहना! हिमाचल की तरह हरियाणा में भी फॉर्म भरे जा रहे- अनुराग ठाकुर
Tue, 01 Oct 2024-9:26 pm,
Haryana Election: करनाल, हरियाणा में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने तय कर लिया है कि हरियाणा वासियों को लूटना है. इनके एक विधायक ने कहा कि 50 वोट पर एक नौकरी देंगे, यानी नौकरियों का कोटा और खर्ची-पर्ची की दुकान वहां चलने की शुरूआत होने वाली है. क्या हरियाणा के लोग कभी खर्ची-पर्ची वाली सरकार लाएंगे? नहीं लाएंगे. हरियाणा में भी फॉर्म भरे जा रहे हैं. हरियाणा वासियों बच कर रहना हिमाचल में भी कांग्रेस ने फर्जी फॉर्म भरवाए थे. सत्ता पाई और आज तक कुछ नहीं किया.