Sohna Violence Video: नूंह में लगी आग पहुंची सोहना, उपद्रवियों ने मचाया तांडव, देखें वीडिओ
Aug 01, 2023, 14:13 PM IST
Nuh-Sohna Violence Video News: हरियाणा के नूंह से शुरू हुई हिंसा अब हरियाणा के कई और इलाकों तक पहुंच गई है और ऐसे में सोहना से एक वीडिओ सामने आई है जहां गाड़ियों को लगी आग से एक खौफनाक दृश्य बन रहा है. नूंह में हिंसक भीड़ का चेहरा बने नवयुवक, हाथों में बड़े बड़े डंडे लिए, पत्थर से हमला कर रहे हैं. हरियाणा के सोहना में दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया, रेहड़ी और खोमचे जलाए गए.