दीपावली के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, आतिशबाजी, फूलजड़ी का धुंआ हो सकता है घातक!

Oct 29, 2024, 14:39 PM IST

Nahan Video: त्योहारी सीजन के बीच सिरमौर जिला में स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. विभाग ने जहां आतिशबाजी,पटाखे जलाने को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं मिलावट खोरों से भी सावधान रहने की अपील की है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर नाहन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि त्योहारी सीजन में मिलावट खोरी की संभावनाएं बढ़ जाती है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत रहती है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जिला में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग भी पूरी तरह अलर्ट और जगह-जगह टीमें छापेमारी कर रही है. उसके बावजूद लोगों को अपने स्तर पर भी सतर्क रहने की आवश्यकता है. CMO ने यह भी कहा कि दीपावली सेलिब्रेशन के दौरान भी लोगों को सतर्क रहना चाहिए और खासकर आतिशबाजी और पटाखे संभाल कर जलाए. उन्होंने कहा कि सांस की बीमारी वाले लोग अधिक धुआं छोड़ने वाले अनार, आतिशबाजी, फूलझड़ी, चकरी से दूर रहने की जरूरत है क्योंकि स्वास्थ्य की दृष्टि से उनके लिए यह घातक साबित हो सकते हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link