मंडी अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल्य ने की शिरकत, देखें वीडियो
Mandi Video: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी में राज देवता माधोराय की मध्य जलेब में बुधवार को हजारों श्रद्धालु देव परंपरा के साक्षी बने. मध्य जलेब में प्राचीन परंपरा के अनुसार देवी-देवताओं ने शिरकत की. राज देवता माधोराय पालकी में सवार होकर निकले. जलेब में देव धुनों पर देवताओं संग भक्त जमकर झूमे. स्वास्थ मंत्री धनीराम शांडिल ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. मीडिया से बात करते हो धनीराम शांडिल ने कहा कि मंडी शहर का यह देव समागम अनूठा महोत्सव है. इसमें श्रद्धालुओं को देवी-देवताओं के दर्शन करने का अवसर प्राप्त होता है. वहीं उन्होंने एनएचएम और डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर भी कहा कि सरकार इस पर जल्द से जल्द निर्णय लेगी.