Rain Video: तेज बारिश ने बढ़ा दी मुसीबत, लोगों के घरों में घुसा नाले का पानी
Jun 16, 2022, 01:13 AM IST
शिव शर्मा/चंबा: हिमाचल के चंबा जिले के अंतर्गत पड़ने वाली चुराह विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले टेपा गांव में इतनी जबरदस्त बारिश हुई की लोगों के घरों में नाले का पानी तक घुस गया. आपको बता दें, कि पिछले एक महीने से भी ऊपर का समय हो चुका था और समूचा चंबा जिला सूखे की चपेट में धसता ही जा रहा था. किसान बारिश नहीं होने से बेहद परेशान थे, लेकिन अब चुराह घाटी में हुई इस बारिश ने किसानों की थोड़ी बहुत उम्मीद जगा दी है. आप भी देखें वीडियो..