Jaipur Viral Video: `हैलो बेटा...जयपुर पुलिस` पुलिस ने किडनैप हुए युवक को कुछ ऐसे ढूंढा, देखें वीडियो वायरल
Hello Anuj Jaipur Police Viral Video: नाहरगढ़ किले से रक्षाबंधन के दिन दो युवकों का अपहरण किया गया था. एक युवक को मारपीट कर वहीं छोड़ा गया और दूसरी तरफ वहीं दूसरे को बदमाश उठा ले गए. भरतपुर और यूपी के पांच बदमाशों को पुलिस ने हिमाचल से पकड़ा है. दरअसल इस वीडियो में देख सकते है कि ये लड़का जो कंबल हटा के उठा है उसका जयपुर से अपहरण हुआ है, राजस्थान पुलिस ने हिमाचल के सोलन से एक होटल में उसे इस अंदाज में सरप्राइज किया. किडनैप हुए 21 वर्षीय युवक के पिता से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. पुलिस की गिरफ्त में आई पांच सदस्यीय गैंग में एक बाल अपचारी भी शामिल है.