मथुरा के `रास महोत्सव` में राधा बनीं अभिनेत्री हेमा मालिनी, दर्शकों को खूब पसंद आ रहा उनका नया अवतार
Nov 10, 2022, 12:13 PM IST
Hema malini video: बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी से मथुरा सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) का एक वीडियो खूब वायरल (Hema Malini video) हो रहा है, जिसमें हेमा ट्रेडिशनल ड्रेस पहनकर डांस (Hema Malini dance video) करती दिखाई दे रही हैं. दरअसल यह वीडियो 'रास महोत्सव' (ras mahotsav mathura) का बताया जा रहा है, जिसमें हेमा मालिनी ने खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस दिया. हेमा का ये वीडियो खूब देखा (Hema Malini ras mahotsav video) और पसंद किया जा रहा है.