Hemkund Sahib Yatra 2023: 20 मई से शुरू होगी हेमकुंड साहिब यात्रा, तीर्थयात्रा पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
May 18, 2023, 16:13 PM IST
Hemkund Sahib Yatra 2023: देवभूमि उत्तराखंड अपनी प्राकृतिक सुंदरता, हिमालय और तीर्थों के लिए प्रसिद्ध है. चारधाम और हेमकुंड यात्रा दो सबसे पवित्र यात्राएं हैं जो हर साल मई और जून के महीने में शुरू हो जाती हैं. हेमकुंड साहिब को उत्तराखंड का 5वां धाम माना जाता है यही वजह है कि कई श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के साथ चारधाम यात्रा करना पसंद करते हैं. उत्तराखंड के पांचवें धाम हेमकुंड साहिब यात्रा 2023 के खुलने की तारीख 20 मई घोषित कर दी गई है. 20 मई से श्रद्धालु गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब जा सकेंगे और अगले 5 महीने तक दर्शन के लिए खुला रहेगा. हेमकुंड साहिब यात्रा जानें कुछ चीजों का ध्यान रखना आवयश्क है क्योंकि हेमकुंड साहिब ट्रेक काफी डिमांडिंग है, इसलिए वो कौन सी जरूरी चीजें है, उसके बारे में वीडियो देखें और जाने..