High court hearing on amritpal case: अमृतपाल केस पर हाई कोर्ट में सुनवाई, पूछा `अमृतपाल पर इतने केस फिर कैसे भाग गया?`
Mar 21, 2023, 16:17 PM IST
High court hearing on amritpal case: अमृतपाल केस पर हाई कोर्ट मं सुनवाई हुईं जिसके बाद कोर्ट ने पंजाब पुलिस को फटकार लगाई। हाई कोर्ट ने पूछा कि अमृतपाल कैसे भागा गया और कहा की ये इंटेलिजेंस फेलियर है. हाई कोर्ट ने पूछा कि अमृतपाल पर इतने केस, फिर भागा कैसे?, अधिक जानकारी के लिए वीडियो को अंत तक देखें..