High Court hearing on Amritpal Singh case: क्या पुलिस की गिरफ्त में है Amritpal Singh? हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान उठे सवाल जज
Mar 28, 2023, 16:52 PM IST
High Court hearing on Amritpal Singh case: अमृतपाल के वकील द्वारा लगाई गई ''habeas corpus'' एप्लीकेशन पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पंजाब के एडवोकेट जनरल ने कहा कि हम अमृतपाल को पकड़ने के बहुत नजदीक हैं और दूसरी तरफ जज ने अमृतपाल के वकील को कहा कि अगर आपको लगता है कि अमृतपाल पुलिस के पास है तो कोई सुबूत लाइए ताकि मैं वारंट ऑफिसर को नियुक्त कर दूं. इस मामले पर अगली सुनवाई 11 अप्रैल को होगी. आपको बता दें कि जांच एजेंसियों की टीम के साथ पंजाब पुलिस की कुछ टीमें नेपाल में भी रेड कर रही है क्योंकि शक है कि अमृतपाल नेपाल में छुपा हुआ हो सकता है.