HP Budget: हिमाचल विधानसभा के 5वें दिन SMC शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना
Shimla Video: हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज पांचवा दिन है. 5वें दिन एसएमसी शिक्षक धरना देने विधानसभा के बाहर पहुंचे. एसएमसी शिक्षक लगभग 21 दिन से क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं. वे नियमितीकरण को लेकर मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार उन्हें रेगुलर करें. एसएमसी के अधिकतर शिक्षक दुर्गम क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. सरकार ने बजट में उनका 1,900 मानदेय बढ़ाया है. रेवड़ी जितनी खुशी देकर सरकार आपका पल्ला झाड़ रही है. शिक्षकों ने बताया की जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जायेगा. तब तक वह क्रमिक अनशन जारी रखेंगे.