हिमाचल BJP अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा- हमारे विशेषज्ञ स्थिति का विश्लेषण करेंगे-तब हम फैसला लेंगे
मुस्कान चौरसिया Thu, 29 Feb 2024-2:13 pm,
Rajeev Bindal Video: हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "हमारे विशेषज्ञ स्थिति का विश्लेषण करेंगे और उनके फैसले को देखने के बाद हम फैसला लेंगे. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी तरह बेनकाब हो गई...कांग्रेस हार गई है'' .नैतिक रूप से उन्हें सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है और हिमाचल प्रदेश के लोगों की भावनाएं इससे स्पष्ट हैं. " भाजपा ने कभी भी प्रदेश सरकार को गिराने की कोशिश नहीं की. भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है और नियमों के साथ चलती है. प्रदेश कांग्रेस अपनी वजह से ही इस स्थिति में पहुंची है. भाजपा लोकसभा चुनावों के लिए काम कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. लोकसभा चुनावों के लिए प्रदेश भाजपा पूरी तरह से तैयार है.