Election: कुटलैहड़ से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक शर्मा ने भरा नामांकन, पर्यटन को बढ़ावा देने का किया दावा
Una Video: हिमाचल प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में नामांकन पत्र भरने का दौर अपना आधा चरण समाप्त कर चुका है. 7 मई से आरंभ हुए नामांकन के दौर में शुक्रवार को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बंगाणा में नामांकन पत्र भरने से पहले उन्होंने एक लंबा रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायक भवानी सिंह पठानिया भी उनके साथ रहे. कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को कांधे पर उठाकर हौंसला बढ़ाया. नामांकन पत्र भरने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने मीडिया ब्रीफिंग में कुटलैहड़ की जनता का आभार व्यक्त किया. विवेक शर्मा ने कुटलैहड़ में पर्यटन के विकास को आगे बढ़ाने का दावा किया. इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं उत्पन्न करने का भी दावा किया. उन्होंने पूर्व विधायक और भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो पर उनके 14 महीने के कार्यकाल में कुटलैहड़ के विकास के लिए एक भी मुद्दा विधानसभा में नहीं उठाए जाने का आरोप भी लगाया. देखें वीडियो...