Chamba Weather News: भूस्खलन से हो रहे नुकसान का सिलसिला जारी, बारात के लिए दूल्हे को JCB से रास्ते करवाया आर-पार
Jul 11, 2023, 17:05 PM IST
Chamba Weather News: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भारी बारिश की वजह से अस्त व्यस्त हुए जनजीवन को सामान्य होने में वक्त लगेगा, क्योंकि अभी भी भूस्खलन से नुकसान का सिलसिला जारी है. बुधवार को कल्हेल में भूस्खलन होने से रास्ता बंद हो गया. चंबा भरमौर मार्ग पर भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली. चंबा-भरमौर मार्ग पर एक जगह पर भूस्खलन के चलते बंद रास्ते की वजह से बारात लेकर जा रहे दूल्हे को जेसीबी से रास्ते को आर-पार करवाना पड़ा. चंबा जिले में कुल मिलाकर भूस्खलन के चलते जिले की 116 सड़कें बंद हैं, तो वहीं 313 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद होने से सैंकड़ों गांवों की बिजली गुल होने के साथ साथ 119 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त होने से काफी एरिया की पानी की सप्लाई भी बंद पड़ी है.