Cloudburst In Manali: मनाली के करजां गांव में फटा बादल, आई बाढ़, मची तबाही
Jul 21, 2023, 09:24 AM IST
Cloudburst In Manali: मनाली से 13 किमी दूर करजां नाले में बदल फटने की घटना सामने आई है. जिले में बादल फटने के बाद आई बाढ़ ने खूब तबाही मचाई। बादल फटने की घटना बीती रात 1 बजे की बताई जा रही है. गनीमत रही कि कोई व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया, लेकिन कुछ वाहन व सेब के बगीचे मलबे की चपेट में आए हैं.