Himachal Cloud Bust: आंखों में आंसू, उम्मीदें... समेज गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, देखें लाइव वीडियो
Shimla Rampur Cloud Burst: समेज गांव में रेस्क्यू का चौथा दिन है. चौथे दिन स्निफर डॉग्स की सहायता ली जा रही है. दूसरे छोर पर दो जेसीबी पहुंचाई गई है. पिछले कल देर शाम को लाइव डिटेक्टर और स्निफर डॉग्स की रेस्क्यू के लिए सहायता ली गई है. एसडीएम शिमला ने बताया कि आस पास के लोगो को सहूलियत के लिए पेयजल योजनाओं को 80% तक सुचारू चला दिया गया है.