Himachal Flood News: कुल्लू के समीप गड़सा वैली के पंचनाला में फटा बादल, 5 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त
Jul 25, 2023, 11:52 AM IST
Himachal Flood News: आज लगभग सुबह 4 बजे के करीब कुल्लू के समीप गड़सा वैली के पंचनाला में बादल फटने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि बादल फटने से 5 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 15 मकानों को नुकसान पहुंचा है. बादल फटने से प्राइवेट और तथा सरकारी लैंड को भी नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही बादल फटने से दो पुल पानी में बह गए हैं और कुछ मवेशियों के बहने की भी खबर मिली है, देखें और जाने..