सलाहकारों से बचकर चलें जेपी नड्डा! हिमाचल केंद्र सरकार से खैरात नहीं अपना हक मांग रहा- CM सुक्खू
Oct 07, 2024, 18:00 PM IST
Himachal CM: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि नड्डा भूल रहे हैं कि हिमाचल भी संघीय ढांचे का हिस्सा हैं. हम केंद्र से भीख नहीं मांग रहे. अपना हक मांग रहे हैं. सीएम सुक्खू ने कहा जेपी नड्डा को यह जानकारी होनी चाहिए कि केंद्र अगर मदद कर रहा है तो यह पैसा जनता से टैक्स के रूप में इकट्ठा होता है. यह उगाही सभी राज्यों की जनता से टैक्स के रूप में की जाती है और यही पैसा राज्य को रेवेन्यू डेफिसिएट ग्रांट में दिया जाता है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखों ने कहा कि हिमाचल केंद्र सरकार से खैरात नहीं मांग रहा है अपना हक मांग रहा है. सीएम ने कहा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को इस तरह की बातें शोभा नहीं देती है जो उनके आजकल सलाहकार बने हुए हैं वह पहले कांग्रेस में भी रहे हैं. बता दें जगत प्रकाश नड्डा ने 3 दिन पहले हिमाचल के दो दिवसीय दौरे के दौरान बिलासपुर में कहा था कि केंद्र अगर पैसा न दें तो हिमाचल सरकार एक दिन भी नहीं चल सकती है.