Himachal Video: रामपुर में सीएम सुक्खू ने कहा- अब तक 51 के करीब लोग लापता, 4 शव हुए बरामद
Aug 02, 2024, 16:39 PM IST
Himachal CM Sukhu: रामपुर में बादल फटने की घटना पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "एक दिन में 51 के करीब लोगों के इस मलबे में दबे हमने का अनुमान था. अभी तक 4 शव बरामद किए गए हैं".