CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा-10 गारंटी में से हमने 3 वादे एक साल में ही किए पूरे
Himachal CM Video: दिल्ली में शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, कि हमने 10 गारंटी में से 3 को पूरा कर दिया है और हम 5 साल के लिए आए हुए हैं तो हम बचे हुए वादे को इन 5 सालों में पूरा करेंगे. केंद्र सरकार से हमारा संवाद होता रहता है और हम जब भी कोई बात रखते हैं तो केंद्र सरकार उस पर विचार करती है और हमें उसके लिए धन भी देती है. मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर मुख्यमंत्रीसुक्खू ने कहा, मंत्रिमंडल विस्तार जल्द ही इसी साल होगा.