Video: विकास के कामों को लेकर जनता के बीच जाएगी कांग्रेस- हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह
Pratibha Singh Video: शिमला में मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा, "हम उनका स्वागत करते हैं. वो भी हिमाचल प्रदेश की बेटी है. हिमाचल के लिए काम करना चाहती हैं. इसलिए इस क्षेत्र में आई हैं. उन्होंने सक्रिय तौर पर काम करना भी शुरू कर दिया है. हम भी जल्द चुनाव मैदान में उतरेंगे. हमें विकास पर फोकस करना है. इस बार भी हम विकास के कामों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. मैं गर्व के साथ कह सकती हूं कि मैंने सभी 17 हल्कों में बराबर धनराशि बांटी है. हमें मुद्दों की लड़ाई लड़नी है. मैं लोगों से भी अपील करूंगी कि कंगना एक महिला हैं, उनके बारे में किसी तरह की टीका टिप्पणी न करें."