Himachal Election: सोलन में केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा-चुनाव में फिर से बनेगी BJP सरकार
Sep 30, 2022, 21:39 PM IST
Himachal Assembly Election: हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सोलन में महिला मोर्चा सम्मेलन में जनसभा को संबोधित किया. मीनाक्षी लेखी ने वहां मां अंबे की मंदिर में पहले पूजा की. इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की बीजेपी की सरकार बेहतर काम कर रही है. निश्चित रूप से हिमाचल प्रदेश में भी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड की तरह मिशन रिपीट करके बीजेपी सरकार बनाने वाली है. जिसमें महिला मोर्चा अहम भूमिका निभाने वाली है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज देश कांग्रेस से मुक्त होता जा रहा है और ये कांग्रेस के खोटे काम ही नतीजा है.