Himachal Pradesh Flood: किन्नौर के सांगला घाटी के कामरु में आई बाढ़, लोगों के घर और वाहन क्षतिग्रस्त
Jul 20, 2023, 14:52 PM IST
Himachal Pradesh Flood: किन्नौर जिला के सांगला घाटी के कामरु में बाढ़ आने से तबाही मच गई है. बाढ़ के कारण वाहनों और लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए. गांव के मार्ग से होते हुए अधिक पानी आने से बाढ़ की स्थिति बनी. बाढ़ की वजह से कई स्थानों पर करछम सांगला छितकुल मार्ग अवरुद्ध हुआ, देखें और जाने..