कांग्रेस के दो साल का विरोध करने के लिए बाहर से BJP बुला रही नेता- नरेश चौहान
Dec 04, 2024, 16:26 PM IST
Shimla Congress: शिमला मे बीते दिन भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया द्वारा पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस सरकार के 2 साल के जश्न मनाने पर सवाल खड़े किए. वहीं मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकर नरेश चौहान पलटवार किया और कहा कि भाजपा को कांग्रेस सरकार के दो सालों का विरोध करने के लिए बाहर से नेताओं को लाना पड़ रहा है और उन से झूठ बुलवाया जा रहा है. नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा बेतुकी बातों से बाहर निकल कर वास्तविक मुद्दे पर आये. हिमाचल में भाजपा के बड़े नेता हैं, लेकिन क्या वजह है कि उन्हें बाहर के भारतीय राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को शिमला बुलाना पड़ रहा है. भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में लोगों को खुश करने के लिए हर चीज़ों के दाम गिराये. जिसे प्रदेश को बहुत नुकसान हुआ है. इसके बारे में भी गौरव भाटिया को जानकारी होनी चाहिए कि जब प्रदेश से भाजपा की सरकार गई तो कितना कर्ज छोड़ कर गई है. इसके बारे में भी उन्हें बात करनी चाहिए थी.