Video: चंबा में डिनोटिफाइड किए गए सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को सरकार ने किया बहाल
Chamba Video: चंबा जिले में डिनोटिफाइड किए गए सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को सरकार ने बहाल कर दिया है. बकायदा सरकार ने इस संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी की है. डिनोटिफाइड किए गए इन सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के बहाल होने पर उन एरिया के बच्चों को राहत मिली है. जिन्हें दसवीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए मीलों दूर पैदल चलकर पढ़ाई के लिए जाना पड़ रहा था. यहां स्पष्ट कर दें कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में चंबा के कुछ स्कूलों को अपग्रेड करके हाई स्कूल से सीनियर सेकेंडरी स्कूल किया गया था, लेकिन सरकार बदलते ही इन स्कूलों को डिनोटिफाइड कर दिया गया था. जिन्हें अब सरकार ने बहाल कर दिया गया है.