Diarrhea: राज्यपाल की अध्यक्षता में परवाणु में डायरिया की रोकथाम के लिए की गई हाई लेवल की बैठक
Diarrhea Case: जिला सोलन के परवाणु में डायरिया की रफ्तार को रोकने के लिए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में परवाणु में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त सहित सभी संबधित अधिकारी उपस्थित रहे. इस बैठक में डायरिया रोकने के लिए तीन कमेटियों का गठन किया गया, जो कि एक दो दिनों में जल स्त्रोतों सहित पानी की पाईपों की लीकेज की रिपोर्ट प्रशासन को सौंपे.गी ताकि तेजी से फैल रहे डायरिया पर नियंत्रण लग सके. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बैठक के बार्द ईएसआई अस्पताल परवाणु में पीड़ितों का कुशलक्षेम जानने पहुंचे व प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को ईएसआई की व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिये ताकि पीडितों को बेहतर उपचार मिल सके. देखिए पूरी वीडियो..