Shimla Video: हिमाचल स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने HMPV वायरस को लेकर कही ये बात

Himachal HMPV News: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार मानव मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) वायरस पर हिमाचल स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा, ये वायरस WHO के नॉर्म्स या पैरामीटर्स में (जिसमें वायरस घोषित कर दिया जाए उसमें) अभी नहीं आया है. उनके अनुसार ये वायरस लगभग 2001 से कई अलग-अलग देशों में घूम रहा है और ये वायरस उसे प्रभावित कर सकता है, जिसमें इम्यूनिटी कम हो जैसे बच्चे और बुजुर्गों जिनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो. हमें पूरी एहतियात बरतनी चाहिए. इसलिए हमने दो दिन पहले पूरे PHC या CHC या सिविल अस्पताल को हिदायतें दे दी हैं. किसी भी तरह की पैनिक वाली बात नहीं है. इसके लिए हमारी पूरी तैयारी है. हमारे पास ऑक्सीजन सिलेंडर, उपकरण, डॉक्टर हैं, हमारे पास जगह है. हम पूरी तरह से तैयार हैं और इसीलिए आम जनता को बताया गया कि सामान्य लक्षण हैं जैसे नाक बहना, गले में खराश या बुखार इत्यादि हैं. हम हर प्रकार से तैयार हैं हमारे पास कोई कमी नहीं है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link