Mandi Heavy Rainfall: हर हर महादेव! मंडी में जल प्रलय के बीच केदारनाथ की तरह स्थिर खाद रहा पंचवक्त्र महादेव मंदिर
Jul 10, 2023, 18:54 PM IST
Mandi Heavy Rainfall: सोशल मीडिया पर मंडी के ऐतिहासिक पंचवक्त्र मंदिर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जल प्रलय के बीच भी महादेव का मंदिर स्थिर खड़ा रहा. मंडी का पंचवक्त्र मंदिर ब्यास नदी की लहरों में घिरा हुआ नजर आया. इस वीडियो को देख भक्तों को केदारनाथ की याद आ गई जहां दस साल पहले मंदाकिनी ने रौद्र रूप धारण किया मंदिर था लेकिन फिर भी मंदिर सुरक्षित रहा.