Himachal Infrastructure Budget 2023: दारू महंगी और दूध सस्ता, शराब की प्रति बोतल की बिक्री पर 10 रुपये सेस, बनाई जाएंगी 150 किलोमीटर नई सड़कें
Fri, 17 Mar 2023-5:11 pm,
Himachal Infrastructure Budget 2023: आज हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु द्वारा हिमाचल बजट 2023-24 पेश किया गया. बजट पेश करते वक्त सीएम सुक्खू द्वारा दारू महंगी और दूध सस्ता मिलने की बात की गई है. शराब की प्रति बोतल की बिक्री पर 10 रुपये सेस लगेगा, जिससे 100 करोड़ का सालाना लाभ होगा और ये राशि को दुग्ध उत्पादन में सहायता देगा. इस साल 150 किलोमीटर नई सड़कें बनाई जाएंगी और 650 किलोमीटर सड़कें पक्की की जाएंगी. इसके साथ ही इस वित्त वर्ष में 175 किमी के फोरलेन बनाने का प्रस्ताव रखा गया. हमीरपुर में 10 करोड़ की लागत से बस पोर्ट बनवाने का प्रस्ताव रखा है.