हिमाचल: ज्वाला देवी मंदिर में मां की शैया पर सो गया श्रद्धालु, Video वायरल
Aug 02, 2022, 01:12 AM IST
Himachal Video: विश्वप्रसिद्ध मां ज्वाला देवी में देश भर से श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं और अपनी मन्नत पूरी करते हैं. साल भर यहां भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन पिछले कुछ दिन पहले यहां पर माथा टेकने आये श्रद्धालु ने मंदिर के नियमों और कायदों को ताक पर रख दिया है. श्रद्धालु ने मां के शयन कक्ष पर जाकर मां की शैया पर सो गया और दूसरे श्रद्धालु ने उसका वीडियो बना कर वारयल किया है जिसके बाद काफी हल्ला भी हो रहा है कि मंदिर परिसर में भारी सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं उसके बाबजूद भी इस तरह की हरकत होना कहीं न कहीं आस्था से खिलवाड़ होता हुआ नजर आ रहा है. इस सारे मामले में जानकारी देते हुए जिलाधीश कांगड़ा ने बताया कि यह मामला मई महीने का है और जो व्यक्ति शैया पर सोया था. वो मानसिक तौर पर बीमार है. जिसके बारे में उसके परिजनों को भी सूचित किया गया. यह व्यक्ति खुंडिया का रहने वाला है. यह घटना कैसे हुई और किसकी गलती से हुई. इस सारे मामले में मंदिर प्रसाशन से जांच रिपोर्ट मंगवा ली गई है और जिस किसी की कमी रही है उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.