Himachal Video: हिमाचल में बारिश के बाद मची तबाही, कुल्लू, चंबा, मंडी में हाहाकार
Aug 11, 2022, 17:01 PM IST
Himachal Video: हिमाचल के मंडी में मूसलाधार बारिश ने फिर कहर बरपाया है. कुल्लू में भारी बारिश का (rain in kullu) दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है. वहीं ,उपमंडल आनी में बादल फटने (Cloud burst in Kullu) से गाड़ियां पानी में बह (vehicles drowned in water) गई . वहीं, इस कारण मकान पर मलबा गिरा. ऐसे में मलबा गिरने से एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई. बादल फटने से जिले में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. इस दौरान करीब 10 दुकान और 3 वाहन बह गए. वहीं, कई सारे रास्ते पूरी तरह से ठप हो गई है.