Himachal Voting: ऊना में हमीरपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने किया मतदान
Himachal lok sabha Election 2024 हिमाचल प्रदेश में मंडी के बाद हमीरपुर लोकसभा सीट काफी महत्वपूर्ण है. जहां से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हैं और इनके मुकाबले कांग्रेस ने ऊना सदर के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा को चुनावी कुरुक्षेत्र में उतारा है. रायजादा ने ऊना में कतारबद्ध होकर धर्मपत्नी सहित मतदान किया. मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए रायजादा ने कांग्रेस की स्तिथि बेहतर होने का दावा किया और एक महीने की चुनावी मेहनत के बाद अब चुनावी भविष्य 4 जून को पता लगने की बात कही. देखें वीडियो..