Himachal News Abhi Abhi: धर्मशाला में भारी बारिश के चलते 4 दुकानें हुई क्षतिग्रस्त, जमीन के धंसने के चलते हुई तबाही
Aug 07, 2023, 20:26 PM IST
Himachal News Abhi Abhi: भारी बरसात के चलते धर्मशाला के कोतवाली बाजार में आज 4 दुकानें देखते ही देखते क्षतिग्रस्त हो गई. दरअसल जमीन के धंसने के चलते बाजार में ऊपर की दो दुकानें नीचे के क्षेत्र की दो दुकानों के ऊपर आ गई. दुकानों को आंशिक रूप से नुकसान हुआ.वहीं नीचे की दोनों दुकानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.पीड़ित दुकानदारों ने दुकानों के गिर जाने के बाद इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी. स्थानीय प्रशासन और अन्य कर्मचारियों ने मौके का आकर मुआयना किया और पीड़ित दुकानदारों को हर संभव सहयोग देने का भी आश्वासन दिया.