Himachal News Abhi Abhi: सोलन में चंडीगढ़-शिमला NH 5 टीटीआर पर हुआ लैंडस्लाइड , लगा भयंकर जाम, आवाजाही बंद
Aug 02, 2023, 13:28 PM IST
Himachal News Abhi Abhi: शिमला के जिला सोलन शहर में चंडीगढ़-शिमला एनएच 5 टीटीआर, चक्कीमोड़ के नजदीक लैंडस्लाइड हुआ जिस कारण रात दो बजे से ट्रैफिक की आवाजाही वाया कसौली बंद हो रखी है और भयंकर जाम लगा हुआ है. इसके साथ ही ट्रैफिक में सेब के ट्रक भी फसे और एंबुलेंस को भी वापिस लौटना पड़ा. सोलन पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी कर लोगों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने की सलाह दी गई है.