Himachal News Abhi Abhi: शिमला में हुआ लैंडस्लाइड, खतरे पर किसान भवन
Aug 02, 2023, 13:52 PM IST
Himachal News Abhi Abhi: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज सुबह 10:45 बजे भारी भूस्खलन के चलते शिमला स्थित कृषि उपज विपणन समिति (APMC) के किसान भवन को खतरा पैदा हो गया है. लैंडस्लाइड के कारण बिल्डिंग के चार-पांच कमरों को भी नुकसान पहुंचा हुआ है. लैंडस्लाइड के बाद चार मंजिला भवन को भी खतरा पैदा हो गया है. गनीमत यह रही कि दिन के वक्त लैंडस्लाइड हुआ क्योंकि रात में किसान भवन में पुलिस जवान ठहराए हुए हैं, जो सेब सीजन के लिए शिमला के अलग-अलग क्षेत्रों में ट्रैफिक रेगुलेट करने को तैनात किए गए है. यहां पर एक बार फिर से लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है, वीडियो देखें और जाने..