Himachal News: हैवना के पास भारी भूस्खलन से फिर बंद हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग 707 , देखें वीडियो
Himachal News: पांवटा साहिब से गुम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग 707 फिर से बंद हो गया है. यहां हैवना के पास सड़क पर बड़ी मात्रा में मलवा आ गया है. जिसकी वजह से इस क्षेत्र की एकमात्र सड़क पिछले लगभग 12 घंटे से बंद है. बताया जा रहा है कि रात को यहां पहाड़ टूटने से सैंकड़ों टन मलवा सड़क पर आ गया है. मलबा आने से यहां सड़क का नामोनिशान मिट गया है. हालांकि प्रशासन ने मार्ग खुलवाने के लिए यहां पर मशीन भेज दी हैं और मलवा हटाने का कार्य शुरू हो गया है.