Himachal Police Band `हार्मनी ऑफ द पाइन` के नाम रही मिंजर मेला की पहली संध्या
Jul 29, 2024, 15:26 PM IST
Minjar Mela Video: अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या हिंदुस्तान के सुप्रसिद्ध हिमाचल पुलिस बैंड 'हार्मनी ऑफ द पाइन' के नाम रही. इसके अलावा मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल और चंबा के कलाकारों ने भी खूब समां बांधा. अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की. इस अवसर पर मिंजर मेला समिति की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.
(सोमी प्रकाश भुव्वेटा/चंबा)