Himachal Pradesh foundation day: हिमाचल प्रदेश का 76 वां स्थापना दिवस, सीएम सुक्खू ने महिलाओं को दिया ये खास तोहफा
Apr 15, 2023, 17:39 PM IST
Himachal Pradesh foundation day: आज हिमाचल प्रदेश का 76वां स्थापना दिवस है. इस मौके मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस में काजा से कर्मचारियों को 3 फ़ीसदी DA देने का एलान किया है. हिमाचल दिवस पर की इस घोषणा के मुताबिक DAजनवरी 1 , 2022 से देय होगा। हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री ने स्पीति वैली की 18 वर्ष से उम्र ऊपर की महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रूपये देने की घोषणा . शिमला के रिज मैदान पर भी 76 वां हिमाचल दिवस मनाया जहां शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने परेड को सलामी दी. मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर भी जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह मनाया गया. हिमाचल दिवस पर धर्मशाला के पुलिस मैदान में प्रोफेसर चौधरी चंद्र कुमार ने तिरंगा फहराया, वीडियो देखें और जाने...