Video: गुजरात से डलहौजी और खज्जियार पहुंचे पर्यटकों का सपना हुआ पूरा
Jan 16, 2023, 14:13 PM IST
Dalhousie snowfall video: हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में इन दिनों बर्फबारी (snowfall in himachal pradesh) का दौर जारी है. पर्यटन नगरी डलहौजी और खज्जियार बर्फबारी के चलते सैलानियों से गुलजार हो गई है. देश के अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में सैलानी पर्यटन नगरी डलहौजी (Dalhousie himachal pradesh) और खज्जियार (Khajjiar himachal pradesh) पहुंचकर बर्फबारी का खूब आनंद ले रहे हैं. गुजरात और अहमदाबाद से यहां पहुंचे सैलानियों का कहा कहना है कि उनका बर्फबारी के बीच मस्ती करने का सपना हुआ है. उनका सपना था कि वह एक बार बर्फबारी का मजा लें जो यहां आकर पूरा हो गया.