बड़े हादसे को न्यौता दे रही है चंबा की ये सड़क, कभी भी हो सकती है दुर्घटना
Nov 17, 2022, 14:00 PM IST
सोमी प्रकाश भुव्वेटा/चंबा: हिमाचल के चंबा जिले की भरमौर विधानसभा क्षेत्र की गैर जनजातीय पंचायत छतराड़ी में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसा हम नहीं, वहां की जनता बोल रही है. यहां परोली माता मंदिर के पास गैहरा की ओर जाने वाले लिंक मार्ग पर अंदरोल में सड़क धंसने की वजह से लोगों को यह बात बोलनी पड़ रही है. रोजाना इसी सड़क से होकर आसपास के एरिया के काफी स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते हैं. जिसकी वजह से बच्चों की फिक्र भी परिवारवालों को लगी रहती है. देखें वीडियो