हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा ऊना में प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत खिलाड़ियों के लिए जा रहे हैं ट्रायल
Una Video: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत क्रिकेट के युवा खिलाड़ियों के ट्रायल लिए जा रहे हैं. ऊना के इंदिरा स्टेडियम में ये ट्रायल लिए जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के जॉइंट सेक्रेटरी विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की टैलेंट हट कार्यक्रम प्रदेश भर में करवाये जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत 4 जॉन में ट्रायल हो रहे हैं. यह ट्रायल का तीसरा चरण है और अंतिम चरण नगरोटा बगवां में होगा. इन चारों जोन में सेलेक्ट हुए बच्चों का एक बड़ा पूल बनाएंगे और फिर उनका ट्रायल लिया जाएगा, जिसमें 25 से 30 बच्चों को चयनित करके बाद में एचपीएसीए की अकाडमी में भेजा जाएगा. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा यह एक नया प्रोग्राम है ताकि टैलेंट बच्चा अपनी प्रतिभा दिखाकर सेलेक्ट हो सके और आगे जाकर वह प्रदेश और देश के लिए खेल सके.