हिमाचल की बेटी कशिश चंदेल ने जीता मिस मोनालिसा का खिताब, देखें वीडियो
Dec 27, 2024, 19:00 PM IST
Mandi Video: जिला मंडी जोगिंद्रनगर के वार्ड नंबर 2 गरोरू की कशिश चंदेल ने के.आई.आई.टी नन्ही परी मिस इंडिया 2024 प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करते हुए उड़ीसा के भुवनेश्वर में भाग लिया और टॉप टेन में अपनी जगह बना कर मिस मोनालिसा टाइटल जीता है. उनकी इस उपलब्धि पर जोगिंद्रनगर शहर में खुशी की लहर है. प्रतियोगिता के बाद कशिश ने कहा की वो भविष्य में भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देना चाहती है. कशिक ने अपनी उपलब्धी का श्रेय अपने माता-पिता व अध्यापकों को दिया है. इस दौरान कशिश ने हिमाचल के पहनावे व लोक संस्कृति को भी इस प्रतियोगिता में दर्शाने का प्रयास किया.