Dev Rituals Video: देव संस्कृति की परंपरा को निभाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Oct 21, 2024, 16:26 PM IST
Mandi News: हिमाचल प्रदेश में लारजी-औट पुरानी सड़क लारजी प्रोजेक्ट के कारण पानी में जलमग्न हो गई है. ऐसे में देवलुओं को देवी-देवताओं को सड़क पार कराने में काफी परेशानी आई. यहां करीब 200 मीटर सड़क पूरी तरह से पानी में डूबी हुई है. ऐसे में देवलुओं के घुटनों तक पानी आ गया और देवी-देवताओं को मुश्किल से सड़क पार करवाई गई.
(नितेश सैनी/मंडी)