Himachal Pradesh: कुल्लू के काइस मे फटा बादल, 1 की मौत
Jul 17, 2023, 10:31 AM IST
Himachal Pradesh: देव भूमि हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के काईस में बादल फटने की घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. काईस की ऊंची पहाड़ियों में बादल फटने से काइस नाले में बाढ़ के हालात भी बन गए हैं. जिले में बदल फटने से वाहनों और घरों को भारी नुकसान पहुंचा है. बता दें कि बादल फटने की घटना तकरीबन आज सुबह 3 बजे की बताई जा रही है, देखें वीडियो..