Himachal Flood: जरा सा फिसला पैर और तेज बहाव में बह गए 64 वर्षीय बुजुर्ग! हुई मौत
Aug 08, 2024, 16:52 PM IST
Mandi Flood: हिमाचल के मंडी की तहसील थुनाग में रोपड़ी खड्ड के तेज बहाव में बहने के कारण गुरुवार को एक 64 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है. मृतक की शिनाख्त कर्म सिंह पुत्र रामू गांव जूड डाकघर व तहसील थुनाग जिला मंडी के तौर पर हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना जंजैहली की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कर्म सिंह गुरुवार सुबह घर से अपने खेत की देखरेख करने और पटवार कार्यालय के लिए गया था. इसी दौरान कर्म सिंह का अचानक से पैर फिसलने के कारण खड्ड में गिरने से रोपड़ी खड्ड के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई. पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं.