Latest News Of Himachal Pradesh: रामपुर के पांडाधार के समीप धंसी सड़क, गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत
Jul 18, 2023, 21:53 PM IST
Latest News Of Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश की राधानी श्मिला के शहर रामपुर के पांडाधार के समीप सड़क धंस जाने से एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. शहर में आई बाढ़ के चलते पण्डाधार ननखड़ी को भी भारी नुकसान पहुंचा है. सड़क के मलबे के नीचे गाड़ी को देखा गया, आप भी देखें..