Latest News Of Himachal Pradesh: थुनाग में बाढ़ प्रभावितों को एक-एक लाख रुपये देगी हिमाचल प्रदेश सरकार
Jul 13, 2023, 23:53 PM IST
Latest News Of Himachal Pradesh: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग उप-मण्डल में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से थुनाग बाजार में हुए नुकसान का जायजा लिया. सीएम सुक्खू ने इस अवसर पर थुनाग में बाढ़ प्रभावित परिवारों को एक-एक लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को थुनाग के साथ बहते नाले केे तटीयकरण के भी निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की आपदा से बचाव किया जा सके. उन्होंने कहा कि जिस परिवार का मकान बाढ़ में बह गया है, उसे सरकार की ओर से सुरक्षित स्थान पर मकान के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने स्थानीय प्रशासन को बाजार से मलबा इत्यादि शीघ्र हटाने के भी निर्देश दिए है.