Kinnaur Landslide: किन्नौर में नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड से रास्ते हुए बंद
Dec 19, 2022, 18:50 PM IST
Kinnaur Landslide: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक बार फिर से भूस्खलन हुआ है. बता दें, नेशनल हाईवे-5 पर पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टाने गिरी हैं. जिसके कारण हाईवे को तुरंत बंद करना पड़ा. फिलहाल हाईवे की बहाली के प्रयास जारी हैं. जानकारी के मुताबिक, शिमला और काजा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर उरनी ढांक के पास जेएसडब्ल्यू के फ्लैशिंग टनल के पास यह लैंडस्लाइड हुआ है. अब वाहनों को वाया उरनी भेजा जा रहा है.