Himachal Pradesh Flood News: शिमला की ढली टनल पर पैदा हुआ लैंडस्लाइड का खतरा, ट्रैफिक को करवाया गया डाइवर्ट
Jul 21, 2023, 16:52 PM IST
Himachal Pradesh Flood News: हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला की ढली टनल पर लैंडस्लाइड का खतरा पैदा हो गया है. शुक्रवार सुबह टनल के ठीक ऊपर पहाड़ी पर बने मकान के नीचे से मिट्टी और पत्थर गिरने शुरू हो गए. इसकी वजह से पुलिस ने ढली टनल को बंद करते हुए ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया है. यह टनल शिमला के सबसे घनी आबादी वाले संजौली, ढली व भट्टाकुफर उपनगर को जोड़ती है. इस टनल के बंद होने से ट्रैफिक को अब संजौली बाइपास के जरिए चलाया जा रहा है, देखें और जाने..