हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में पकड़े गए 13 फीट,9 फीट और 7 फीट के तीन बड़े-बड़े Rock Python
Jan 11, 2023, 12:52 PM IST
हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा सभा क्षेत्र के दूरदराज गांव गंदड़ में ग्रामीणों को बीते बीस दिनों से आम रास्ते में तीन बड़े-बड़े सांप दिखाई दे रहे थे। गंदड़ गांव के ग्रामीण अक्सर इस रास्ते का उपयोग आने जाने के लिए करते हैं. लेकिन इस रास्ते में अक्सर तीन बड़े सांप दिखाई देने से ग्रामीणों में डर का माहौल पैदा हो गया और लोगों ने उस रास्ते से आना जाना बंद कर दिया. ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया था क्योंकि सांप इतने बड़े बडे थे कि किसी को एक बार जकड लें तो उनके चंगुल से छूटना मुशिकल हो जाता था। इसकी सूचना तुरंत ग्रामीण रंजीत सिंह द्वारा स्नेक सेवर से मशहूर आलमपुर निवासी माथुर धीमान को दी गई. माथुर धीमान डिप्टी रेंजर मनजीत सिंह राणा के साथ संबंधित जगह पर पहुंचे तो एक जगह पर तीनों यह सांप दिखाई दिए. लेकिन लोगों को देखकर तीनों स्नेक एक बिल में घुस गए। माथुर धीमान ने पाया कि यह बिना जहरीले रॉक पाइथन प्रजाति के सांप है जो मुख्यता जंगली जानवरों लोमड़ी, बंदर ,कुत्ते आदि को शिकार करते हैं. अपनी मांसपेशियों से जकड़ कर यह अपने शिकार का दम घोंट देते हैं. उसके बाद वह अपने शिकार को जिंदा ही निकल जाते. माथुर धीमान ने अपने सहयोगियों की मदद से तीनों रॉक पाइथन को पकड़ा तथा उन्हें रेस्क्यू कर आबादी से दूर जंगल में छोड़ दिया. जिनमें से एक 7 फुट दूसरा 9 फुट जबकि तीसरा सबसे लंबा 13 फुट का था. ग्रामीण बड़े सांपों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग जमा हो रहे थे.